मेरठ के औरंगाबाद गांव में मिली 1800 साल पुरानी मूर्ति, पढ़िए- क्या है खास बात

उत्तर प्रदेश के मेरठ में भावनपुर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में करीब 1800 साल पुरानी मूर्ति मिली है। चौ. चरण सिंह विवि के इतिहास विभाग के प्रोफेसर विघ्नेश त्यागी के अनुसार, यह मूर्ति सूर्य देवता की है। संभवत: इसे राजा कनिष्क के काल में बनाया गया होगा। फिलहाल पुलिस ने मूर्ति को एक ग्रामीण की सुपुर्दगी में सुरक्षित करा दिया है।

गांव औरंगाबाद के प्रधान मोहित ने बताया कि यह मूर्ति कई साल पहले काली नदी की खुदाई में मिली थी। उसका गर्दन से ऊपर का हिस्सा टूटा था। लोगों ने उसे गांव के मंदिर में रखवा दिया था। शनिवार को कुछ ग्रामीण मूर्ति को ठीक कराने के लिए हस्तिनापुर ले गए। इस दौरान उसके प्राचीन होने की जानकारी मिली। सूचना पर विवि के इतिहास विभाग के शिक्षक और भावनपुर एसओ संजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद मूर्ति को गांव के युवक संदीप शर्मा की सपुर्दगी में रखवा दिया है। ग्रामीणों का मानना है कि अगर गांव में खुदाई कराई जाए तो और भी पुरातात्विक अवशेष मिल सकते हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे