लखनऊ। लखनऊ में भारी बारिश के चलते कई मकान ढह गए। लोगों का बहुत नुकसान भी हो गया। वहीं कैंट क्षेत्र के दिलकुशा के पीछे वाली कालोनी से आठ लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया है। बचाव को तेजी देने के ल‍िए दिलकुशा में एनडीआरएफ को बुलाया गया है। दो द‍िन से हो रही भारी बारिश के बाद शहर में हर ओर जल भराव है।