पुलिस ने दबोचे दो शातिर वाहन चोर, 11 बाइकें बरामद

पुलिस ने दबोचे दो शातिर वाहन चोर, 11 बाइकें बरामद
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी व जानकारी देते एसएसपी।

सहारनपुर [24CN]। थाना नानौता पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की 11 बाइक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना नानौता प्रभारी शोवीर नागर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शीतल शर्मा व उपनिरीक्षक नरेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में पुलिस ने जंधेड़ा चौकी से शामली की तरफ से मंदिर के सामने चैकिंग के दौरान दो शातिर चोरों आकाश पुत्र मांगेराम व लविश पुत्र सोमवीर निवासीगण चंदेना माल थाना थानाभवन जनपद शामली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से 11 बाइक बरामद कर ली।

एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी लविश व आकाश ने खुलासा किया कि उनके कब्जे से बरामद बाइकें उन्होंने हरियाणा, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के विभिन्न स्थानों से चोरी की थी। दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल की जा रही है।


विडियों समाचार