पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे तीन शातिर वाहन चोर, एक फरार

पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे तीन शातिर वाहन चोर, एक फरार
  • सहारनपुर में नानौता पुलिस द्वारा मुठभेड़ में दबोचे गए वाहन चोर व बरामद बाइक।

नानौता [24CN] । थाना नानौता पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से लूट की बाइक, पर्स, नगदी व अवैध तमंचा बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। जबकि उनका एक साथी फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने तीनों आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नानौता पुलिस ने थाना प्रभारी शौवीर नागर, उपनिरीक्षक आजाद सिंह व उपनिरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर नहर पटरी भोजपुर से तीन शातिर वाहन चोरों शुभम पुत्र चंद्रभान व अंकित पुत्र महेंद्र सिंह निवासीगण भन्हेड़ा खेमचंद थाना नानौता तथा अनुज पुत्र इंद्रपाल निवासी टोडरपुर थाना चिलकाना को मुठभेड़ के दौरान दबोचने में सफलता हासिल कर ली। जबकि आरोपियों का एक साथी मोहित पुत्र संदीप निवासी कस्बा व थाना बडग़ांव फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक, लूट का पर्स, 9 हजार रूपए की नगदी, एक नाजायज तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद कर लिया। थाना प्रभारी शौवीर नागर ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि बरामद बाइक संख्या यूपी-11बीएच- 7245 को उन्होंने कुछ दिन पूर्व ग्राम आभा से चोरी किया था। इस सम्बंध थाना नानौता में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि विगत दिवस उन्होंने ओलरा-अनंतमऊ रोड पर ओलरा पुलिया पर वैन चालक से लूट की थी। इस सम्बंध में भी थाना नानौता में मुकदमा दर्ज है। दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल की जा रही है।


विडियों समाचार