विपक्षी दल किसानों को कर रहे हैं गुमराह: देवेंद्र निम

विपक्षी दल किसानों को कर रहे हैं गुमराह: देवेंद्र निम
  • शुक्रवार को मेरठ में आयोजित भाजपा के किसान सम्मेलन में विधायक देवेंद्र निम के नेतृत्व में नागल क्षेत्र से बस व कार में सवार होकर सौ से अधिक किसान मेरठ रवाना हुए। 

नागल [24CN] :  इस अवसर पर विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा कर रही है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा किसान हित में लाए गए कृषि बिल की हकीकत की जानकारी किसान भाइयों को दी जाएगी, उन्होंने कहा कि आज विपक्षी पार्टियों के पास सरकार को घेरने का कोई मुद्दा नहीं है सरकार द्वारा लाया गया कृषि बिल किसान हित में है लेकिन विपक्षी पार्टियां किसान भाइयों को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा कर रही हैं, सम्मेलन में किसानों को कृषि बिल की वास्तविकता से अवगत कराया जाएगा।

ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब, मजदूर व किसान तथा राष्ट्रहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिस कारण विपक्ष बोखला गया है तथा कृषि बिल को लेकर किसानों को गुमराह कर रहा है किसानों को ऐसे लोगों के बहकावे में न कर कृषि बिल की वास्तविकता जाननी होगी।

सम्मेलन में जाने वालों में क्षेत्रीय किसान मोर्चा के महामंत्री व भूमि विकास बैंक के चेयरमैन ठाकुर अनिल सिंह, डीसीडीएफ के वाईस चैयरमेन नृपेंद्र सिंह पंवार, रामपुर अध्यक्ष विनोद पंवार, पवन त्यागी,

रणधीर सैनी, मामचंद त्यागी, योगेंद्र राणा, शिवकुमार त्यागी, मुकेश त्यागी, लाल सिंह, बौद्ध राम धीमान, संजय शर्मा, आशू शर्मा, धर्म सिंह सैनी, अरविंद, रजनीश शर्मा, अन्नु त्यागी आदि रहे।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे