छात्र छात्राओं को किया यातायात के नियमों, मिशन शक्ति व साईबर क्राइम के प्रति जागरूक’
किसी अनजान व्यक्ति न दे अपने एटीएम के पिन की जानकारी: डीआईजी
आपातकालीन स्थिति मे महिला व छात्रा करे हैल्पलाईन नंबर का उपयोग: एसपी सिटी
बच्चे अपने अभिभावकों से न करें बाईक दिलाने की अनुचित मांग: सुरेन्द्र चैहान
सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था सेंट मेरी एकेडमी में यातायात माह के अन्तर्गत मिशन शक्ति, साइबर क्राइम व यातायात जागरूकता कार्यक्रम मे स्कूली बच्चो को यातायात के नियमों व साईबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।
मिशन कम्पाउन्ड स्थित सेंन्ट मैरी एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ डीआईजी अजयकुमार साहनी, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चैहान, प्रधानाचार्या सिस्टर जैरीन एवं सिस्टर गीता ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि यातायात क नियमों का पालन करके ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आजकल साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के नये-नये तरीके अपनाए जा रहे है जिसकी रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी है। उन्होंने कहा किसी को भी अपने एटीएम का पिन या ओटीपी न दे। साथ ही मोबाइल पर आने वाले किसी लिंक को तब तक न खोले जब तक उसके बारे पूरी जानकारी न हो अन्यथा हैकर आपके बैंक खाते को खाली कर सकता है। उन्होने बच्चो द्वारा मोबाइल गेम डाउन्लोड करने व खेलने के प्रति की सजग रहने की अपील की।
एस.पी.सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओ को विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरो की जानकारी प्रदान की तथा किसी भी आपात स्थिति से हेल्पलाईन नंबरो का प्रयोग करने की अपील की । उन्होंने कहा कि बच्चे जब तक बालिग न हो तब तक वाहन न चलाये तथा लर्निंग लाईसेन्स बनने पर ही वाहन चलाये। प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चैहान ने कहा कि छात्र छात्रा अपना लक्ष्य निर्धारित कर लगन के साथ शिक्षा हासिल करें तथा अपने अभिभावकों से बाईक व स्कूटी जैसी कोई अनुचित मांग न करे।
अभिभावक दबाव मंे बाईक तो दिला देते है। परन्तु उन्हे हर समय अपने बच्चों की चिंता लगी रहती है। इस लिए वाहन चलाते समय सीट व बैल्ट का प्रयोग करें ताकि सड़क दुघर्टनाओ से बचा जा सके। सेंट मैरी एकेडमी की प्रधानाचार्य सिस्टर जेरीन जर्मिला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुज शर्मा ने किया। इस अवसर पर ट्रैफिक निरीक्षक अमित तोमर, निरीक्षक सनूज यादव, निरीक्षक विपिन त्यागी, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार, छत्रपाल सिंह, विनीत कुमार साइबर क्राइम सब इंस्पेक्टर साबिर अली, पूनम सिंह, सिस्टर गीता,अनुज शर्मा, विजय शर्मा, अरविंद कुमार, सुशील कुकरेती, अथर उमर, हेनरीटा, प्रभा शर्मा, ललित रॉय आदि सहित हजारों की संख्या में बच्चे मौजूद रहे।