इवाना सरकार ने छात्राओ को भारतीय नृत्य कला की बारिकियां समझायी

इवाना सरकार ने छात्राओ को भारतीय नृत्य कला की बारिकियां समझायी
राजेश पायलट कन्या विद्यालय में नृत्यांगना इवाना सरकार व छात्राऐ

नकुड [इंद्रेश]। छात्र पाश्चात्य संस्कृति के बजाये भारतीय संस्कृति व पंरपराओ को आगे बढाने की ओर ध्यान दे। भारतीय नृत्य बेजोड है। इसे अपनाकर अपनी संस्कृति से जुडे।

क्षेत्र के नयागांव में स्थित राजेशपायलट गोचर कन्या इंटर कालेज मे लोकनृत्य कलाकार इवाना सरकार ने छात्राओ भारतीय नृत्य की बारिकियां सिखायी । उन्होने मणिपुरी, लास्य व तांडव नृत्य की ख्ुाबियो से छात्राओ को अवगत कराया।

उन्होने नृत्य की विभिन्न विधाओ की जानकारी देते हुए कहा कि छात्र छात्राऐ भारतीयता से परिचित होकर भविष्य के नये भारत की ओर बढे। कार्यक्रम कोर्डिनेटर सुनील क्वात्रा ने छात्रो को विभिन्न योग की जानकारी दी। प्रधानाचार्या नीरज चौधरी ने विद्यालय परिसर मे इवाना सरकार को सम्मानित किया । इस मौके पर प्रबंधकर प्रदीप चौधरी , अनूपसिंह , डा0 अंजु त्यागी, अलका धीमान, व विद्यालय का स्टाफ व छात्राए उपस्थित रहे।

 

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे