इजरायल ने बीती रात 60 लड़ाकू विमानों से किया ईरान के ‘दिल’ पर हमला, परमाणु ठिकानों से लेकर रक्षामंत्रालय तक ध्वस्त

इजरायल ने बीती रात 60 लड़ाकू विमानों से किया ईरान के ‘दिल’ पर हमला, परमाणु ठिकानों से लेकर रक्षामंत्रालय तक ध्वस्त

तेहरानः इजरायल ने बृहस्पतिवार की रात ईरान के दिल यानि उसकी राजधानी तेहरान पर बड़ा हमला किया है। इस हमले में इजरायली सेना ने 60 फाइटर जेटों का इस्तेमाल किया। इजरायली वायुसेना ने एक्स एकाउंट पर किए गए एक पोस्ट के जरिये बताया है कि उसने ईरान के परमाणु ठिकानों समेत रक्षामंत्रालय और कई अन्य अहम अड्डों को ध्वस्त कर दिया।

 

 

तेहरान पर गिराए 120 विनाशकारी बम

इजरायली वायुसेना के अनुसार उसने पिछली रात (गुरुवार) को तेहरान के दर्जनों सैन्य ठिकानों पर 60 से अधिक वायु सेना के लड़ाकू विमानों से हमला किया, जिसमें लगभग 120 महाविनाशकारी बम गिराया गया। इस दौरान इजरायली सेना ने ईरान के मिसाइलों को बनाने में इस्तेमाल होने वाले घटकों, इंजनों, कारखानों और कच्चा माल प्रयुक्त होने वाले प्रोडक्शन स्थलों को तहस-नहस कर दिया।

ईरान के मिसाइल ठिकानों समेत रक्षा मंत्रालय और परमाणु अड्डे भी तबाह

आईएएफ ने कहा कि सेना ने ईरानी रक्षा मंत्रालय और परमाणु मामलों के औद्योगिक शक्ति केंद्र के हिस्से को निशाना बनाया। इसके अलावा, तेहरान में स्थित स्पांड मुख्यालय भवन पर भी हमला किया गया, जिसका उपयोग ईरानी शासन की सैन्य क्षमताओं के लिए उन्नत तकनीकों और हथियारों के अनुसंधान एवं विकास के लिए किया जाता था। इसके अतिरिक्त, रात के दौरान वायु सेना ने ईरान से छोड़े गए चार मानव रहित हवाई वाहनों (ड्रोन) को बीच में ही मार गिराया।

 

 

ईरान का रडार सिस्टम भी तहस-नहस

इजरायली वायुसेना ने अपने घातक हमले से ईरान के रडार सिस्टम को भी ध्वस्त कर दिया है। इजरायली लड़ाकू विमानों ने इस्फहान और तेहरान क्षेत्रों में स्थित ईरानी मिसाइल और रडार प्रणालियों पर ये घातक हमला किया। ईरान का उद्देश्य आईडीएफ (इज़राइली रक्षा बल) के विमानों को नुकसान पहुंचाना और उनके हमलों को रोकना था। मगर इजरायली सेना ने उसे नष्ट कर दिया। इसका वीडियो भी जारी किया है।