IND vs NZ : भारत की बल्लेबाजी खत्म, न्यूजीलैंड के सामने 220 का टारगेट

IND vs NZ : भारत की बल्लेबाजी खत्म, न्यूजीलैंड के सामने 220 का टारगेट

New Delhi : भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. यहां पर तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. टी20 सीरीज पूरी हो चुकी है. जिसमें भारत ने 1-0 से न्यूजीलैंड को हरा दिया है. वहीं वनडे सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना है. न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में भारत की नजर आज जीत पर है. आज का मुकाबला जीत कर टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी. भारत की बल्लेबाजी पूरी हो चुकी है. टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 220 रनों का टारगेट रखा है. अब ये देखने वाली बात है कि भारतीय गेंदबाज किस तरह का खेल दिखाते हैं.

भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान शिखर धवन 28, गिल 13 रन का योगदान ही दे सके. इसके बाद एक बार फिर से पंत सस्ते में ऑउट होकर चलते बने. सिर्फ 10 रन उनके बल्ले से निकले. अय्यर ने 49 रनों का योगदान दिया. वहीं निचले क्रम पर वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की पारी खेली. उनके बल्ले से रन निकले. जिसकी बदौलत भारत 200 का स्कोर पार कर पाया.

भारत की प्लेइंग 11

शिखर धवन (c), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे