नैनीताल में खौफ के तीन घंटे: मासूम से दरिंदगी पर उबाल, तोड़फोड़ और लाठीचार्ज; जानिए कब क्या हुआ

नैनीताल में खौफ के तीन घंटे: मासूम से दरिंदगी पर उबाल, तोड़फोड़ और लाठीचार्ज; जानिए कब क्या हुआ

नैनीताल। बीती रात बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में सरोवर नगरी की शांत फिजा को अशांत कर दिया। गुस्साई भीड़ ने मल्लीताल गाड़ीपड़ाव क्षेत्र में समुदाय विशेष की दुकानों पर जमकर तोड़फोड़ की।पुलिस ने कोतवाली के समीप धार्मिक स्थल की ओर बढ़ रही उग्र भीड़ को हटाने को लाठियां फटकारी, लेकिन चंद मिनट में भीड़ के तेवर देख पुलिस बैकफुट पर आ गई। इसके बाद भीड़ के गुस्से की अराजकता आधी रात के बाद तक जारी रही। एसपी जगदीश चंद्र के अनुसार शहर में शांति व्यवस्था को पीएसी व अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।

पुलिस ने बरता संयम, नहीं तो और बिगड़ सकते थे हालात

आक्रोशित प्रदर्शनकाली जब कोतवाली से बाहर आए तो पुलिस ने लाठियां फटकारी। भीड़ पुलिस के विरुद्ध हो नारेबाजी करने लगी। पुलिस ने संयमता बरती। भीड़ ने गाड़ी पड़ाव में दुकानों को निशाना बनाया। गुस्साए युवाओं ने वीडियो बनाने वालों की भी रोक दिया। पुलिस के संयम से ही शहर के हालात बिगड़ने से बचे।

देर रात मौके पर पहुंचीं संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल

संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल रात करीब 11.45 बजे घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने अधिकारियों के साथ कोतवाली में चर्चा की।एसपी जगदेश चंंद्र जान जोखिम में जलकर भीड़ को शांत कराने पहुंचे, लेकिन उन्होंने किसी की एक ना सुनी। पहली बार किसी दुष्कर्म की घटना में शहर भर के युवा एकत्र हुए और उन्होंने आरोपित के विरुद्ध कड़ा विरोध किया।

ऐसे चला घटनाक्रम

  • 09:00 बजे के करीब मामला कोतवाली पहुंचा
  • 09:15 बजे कोतवाली के समीप भीड़ जुटने लगी
  • 9:30 बजे के करीब आरोपित को हिरासत में लिया
  • 10:00 बजे भीड़ ने कोतवाली के आगे नारेबाजी शुरू की
  • 10:15 बजे कोतवाली के समीप धार्मिक स्थल की ओर भीड़ बढ़ी
  • 10:20 बजे एसपी सिटी मौके पर पहुंचे
  • 11:15 से गाडीपठाव में अराजकता का माहौल बनने लगा
  • 11:30 बजे मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची
  • 12:30 बजे तक माहौल अराजक रहा