मधुबनी/धनहा। बहुजन समाज पार्टी द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) को लेकर शुक्रवार को मधुबनी प्रखंड के डीही चौक पर वाल्मीकिनगर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता का समीक्षा बैठक की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए प्रेरित करना था।
बैठक में मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य और बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर ई. रामजी गौतम और विशिष्ट अतिथि बसपा के केन्द्रीय प्रभारी अनिल कुमार, केन्द्रीय प्रभारी उमाशंकर गौतम रहे। इस मौके पर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया।

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आमिलाला रविदास ने की। मुख्य अतिथि रामजी गौतम ने अपने संबोधन में कहा, बसपा अब सत्ता की ओर निर्णायक कदम बढ़ा रही है और इस बार विधानसभा चुनाव में बिना बसपा के कोई सरकार नहीं बनने वाली है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनने पर सबसे पहले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई निशुल्क की जाएगी और सरकारी जमीनों का वितरण बहुजन समाज के लोगों में किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने लालू-राबड़ी सरकार और नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा वाल्मीकिनगर की चीनी मिलें कभी इस क्षेत्र की लाइफलाइन थी, लेकिन इनकी सरकारों ने सब चौपट कर दिया। आज सिर्फ एक ही मिल बची है और बेरोजगारी चरम पर है।उन्होंने जनता से अपील की कि अब समय आ गया है कि हम बहन मायावती की अगुआई में अपने अधिकारों और भविष्य के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें। बसपा की यह बैठक न केवल संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक कदम रही, बल्कि इसने यह भी संकेत दिया कि बिहार की राजनीति में बसपा अपनी गंभीर मौजूदगी दर्ज कराने को पूरी तरह तैयार है।

बैठक में उपस्थित अन्य नेताओं में कन्हैया कुमार, मिथिलेश कुमार, मो. हारून, धीरज चौहान, शम्भू राम, राम निवास राय, ललन राम और पिंटू राम भी शामिल रहे।