सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों की जानकारी दी

सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों की जानकारी दी
  • सहारनपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते बच्चे।

सहारनपुर [24CN]। यातायात माह नवंबर 2021 के अंतर्गत एसएसपी अकाश तोमर के निर्देशन में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति विशेष रूप से छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला के अंतर्गत आज पेपर मिल रोड स्थित सहारनपुर पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के महासचिव सुधीर जोशी एवं संयोजक एवं पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वाहनों में ओवरलोडिंग एवं सड़क दुर्घटनाएं विषय पर चित्रकला एवं ष्यातायात के कारण बढ़ता प्रदूषण, कारण एवं निवारणष् विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तूलिका एवं रंगों के माध्यम से बच्चों ने एक से बढ़कर चित्र बनाकर वाहनों में ओवरलोडिंग के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों को दर्शाया। इस अवसर पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राम मेहर सिंह, ट्रैफिक हेड कांस्टेबल नरेश रति सहित कई स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे