मकान गिरने से पत्नी की मौत, किसान घायल

- सहारनपुर में काशीपुर नौगांवा में घटनास्थल का निरीक्षण करते पूर्व विधायक नरेश सैनी।
मिर्जापुर [24CN]। थाना मिर्जापुर क्षेत्रांतर्गत गांव काशीपुरा गौगांवा में बीती रात्रि मूसलाधार बारिश के चलते एक किसान के मकान की छत भरभराकर गिर गई जिसके नीचे दबने से किसान की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि किसान गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर क्षेत्रांतर्गत गांव काशीपुरा नौगांवा में बीती रात्रि हुई मूसलाधार बारिश के चलते किसान प्रवीण चौहान के मकान की छत भरभराकर गिर गई। मकान में किसान प्रवीण चौहान अपनी पत्नी ममतेश के साथ सो रहे थे। मकान की छत के नीचे दबने से ममतेश चौहान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि किसान प्रवीण चौहान गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक नरेश सैनी घटनास्थल पर पहुंचे तथा पीडि़त किसान के परिजनों से मिलकर घटना पर दु:ख जताया। उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दु:खद घटना है तथा पीडि़त की हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नीरज चौहान, प्रधान सुभाष, जितिन सैनी आदि मौजूद रहे।