देवबंद में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, कर रहे थे लूट के माल का बंटवारा

देवबंद में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, कर रहे थे लूट के माल का बंटवारा
सहारनपुर में देवबंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इनामी बदमाश व जानकारी देते एसएसपी।

सहारनपुर। कोतवाली देवबंद पुलिस ने रात्रि में डकैती डालने वाले गैंग के चार शातिर डकैतों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों के कब्जे से अवैध असलाह व डकैती लूटा गया में माल बरामद कर जेल भेज दिया।

एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह, निरीक्षक सिराजुद्दीन, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार, उपनिरीक्षक आदेश पांचाल व आनंद पोसवाल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर बीती रात्रि मंगलौर रोड चौकी बार्डर व उत्तराखंड के झबरेडा के बार्डर पर नाले के पास डकैती में लूटे गए सामान का बंटवारा करते हुए पुलिस मुठभेड़ में चार वांछित बदमाशों इमरान पुत्र रज्जाक, मेहताब पुत्र अब्बास निवासीगण गांव सोंटा रसूलपुर थाना थानाभवन जनपद शामली, शोएब पुत्र नौशाद निवासी भैंसानी थाना थानाभवन जनपद शामली, सऊद उर्फ सोनू पुत्र इकबाल निवासी किरथल थाना रमाला जनपद बागपत को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी असलम पुत्र शौकीन निवासी भनवाड़ा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर मौके से फरार होने में सफल रहा।

पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो मस्कट 315 बोर, 13 जिंदा कारतूस व 4 खोखा कारतूस 315 बोर, बाइक संख्या यूपी-19सी-3988, एक मोबाइल, सोने-चांदी के जेवरात, इनवर्टर, गैस सिलेंडर, एलईडी आदि चोरी का सामान बरामद कर लिया। एसएसपी डा. ताड़ा ने बताया कि दबोचे गए चारों बदमाशों की गिरफ्तारी पर पूर्व में 25-25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इमरान, सऊद उर्फ सोनू, मेहताब, शोएब, असलम, आरिफ व कुरबान 10 मई की रात्रि में गांव डेरा में डकैती डालने आए थे तो पहले देवबंद हाइवे स्थित जकारिया मदरसे के पास एकत्र हुए तथा वहां से बाइकों पर जाकर गांव डेरा में डकैती डाली थी। हिस्से में आए रूपए हमसे खर्च हो गए और चोरी किए गए मोबाइल पकड़े जाने के डर से रास्ते में फेंक दिए थे।

लौटते समय आरिफ को छोडक़र छह बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर झबरेड़ा चले गए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने पांच मई को गांव अलियारपुर मंसूरपुर, 10 मई ग्राम डेरा थाना देवबंद, 16 मई को गांव भनवाड़ा मुजफ्फरनगर, 21 मई को मुंडाली मेरठ, 22 मई को नोजली व जंधेड़ी जनपद शामली, 24 मई की रात्रि में नूनाबड़ी बडग़ांव में डकैती डालने के उद्देश्य से गए थे लेकिन वहां के ग्रामीणों ने हमें घेर लिया था जहां हमारा साथी आरिफ पकड़ा गया था तथा हम फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि गांव डेरा में डाली में गई डकैती का माल असलम, आरिफ व कुरबान के पास है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे