छह स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान का सफल ड्राई रन जिलाधिकारी के निर्देशन में कोविड-19 का ड्राई रन सम्पन्न

छह स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान का सफल ड्राई रन जिलाधिकारी के निर्देशन में कोविड-19 का ड्राई रन सम्पन्न
  • सहारनपुर में एसबीडी अस्पताल में ड्राई रन के पूर्वाभ्यास की जानकारी लेते जिलाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशन में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के ड्राई रन का सफल संचालन हुआ। ड्राई रन के के लिए जनपद में 06 स्थानों का चयन किया गया था। चयनित स्थलों में 03 ग्रामीण एवं 03 शहरी सेशन साईट थी। उन्होंने ड्राई रन के सफल संचालन तथा ड्राई रन को पूरा करने के लिए की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह आज एसबीडी जिला चिकित्सालय में ड्राई रन पर आयोजित पूर्वाभ्यास में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चनप्पा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बी. एम. सोढी के साथ उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि जनपद में छह स्थानों पर ड्राई रन आयोजित किया गया था। शहरी क्षेत्र में जिन स्थानों पर ड्राई रन किया गया उनमें तारावती हॉस्पिटल, रिवैम्पिंग केन्द्र, नेहरू मार्किट, एसबीडी जिला चिकित्सालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पुवांरका, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, रामपुर मनिहारान तथा राजकीय मैडिकल कॉलेज, सरसावा में ड्राई रन का पूर्वाभ्यास किया गयां। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एम. सोढी ने बताया कि कुल सात सेशन किये गये जिनमें एसबीडी जिला चिकित्सालय में दो तथा बाकी सभी स्थानों पर एक-एक सेंशन आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि अन्र्तविभागीय समन्वय के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर ड्राई रन के सफल क्रियान्वयन रणनीति तैयार की गयी थी।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ। कोविन पोर्टल पर सेसन साईट का निर्धारण, वैक्सीन आवंटन तथा वैक्सीन एवं प्रत्येक सत्र के लिये 25 लाभार्थियों को अपलोड किया गया। चिन्हित सेशन पर कार्य करने वाले वैक्सीनेटर्स, सहयोगी कर्मियों तथा संबंधित चिकित्सा इकाई के प्रभारी चिकित्साधिकारी का प्रशिक्षण दिया गया है। ड्राई रन के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एसबीडी जिला चिकित्सालय, डा. सुनील कुमार वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, नोडल अधिकारी नगर सहारनपुर डा, संजय यादव, नोडल अधिकारी (कोरोना-जिला चिकित्सालय) डा. मनीष पाण्डेय, अन्य अधिकारीध् कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे