देवकीनंदन ठाकुर ने बुलाई विराट धर्म संसद, कहा- हिंदुओं का हक लेकर रहेंगे
नई दिल्ली: दिल्ली में आज कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन धर्म संसद बुलाई है। इस धर्म संसद में शामिल होने के लिए तमाम बड़े नेताओं जैसे मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, जेपी नड्डा, अखिलेश यादव को भी निमंत्रण भेजा गया है। देवकीनंदन ठाकुर सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग कर रहे हैं। इस धर्म संसद में वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड के गठन की मांग की जा रही है। लव जिहाद-गौहत्या और कृष्ण जन्मभूमि भी इस धर्म संसद का एजेंडा है।
देवकीनंदन ठाकुर ने क्या कहा?
इस मौके पर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, ‘बहुत सह लिया, अब न सहेंगे। हिंदू हक लेकर रहेंगे, अब हम बंटेंगे नहीं, अब हम कटेंगे नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘जो काटने की प्लानिंग करेगा, माई डियर आई विल सी।’
देवकीनंदन ठाकुर ने धर्म संसद को संबोधित करते हुए कहा, ‘इतना जोर से बोलो कि सरकार तक आवाज पहुंच जाए। अगर सनातन बोर्ड का गठन होगा तो हमारी जो कुलगुरू परंपराएं नष्ट हो चुकी हैं, उन्हें फिर से जागृत किया जाएगा। हमारी गौमाता जो इतना दुख पा रही हैं, उनके लिए गौशालाएं बनाई जाएंगी। जो लोग धन के अभाव में धर्म परिवर्तन कर रहे हैं, हम उनको सनातन बोर्ड के माध्यम से धन की सेवा देकर उनका धर्म परिवर्तन रोकना चाहते हैं।’
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, ‘हमारे मथुरा में अभी भी कन्हैया जामा मस्जिद की सीढी के नीचे हैं। भगवान की पूजा करने वालों ये बताओ कि क्या तुम्हारा जमीर मर गया? अगर जमीर जिंदा है तो कन्हैया को जामा मस्जिद की सीढी से लाकर मथुरा में भव्य मंदिर बनाएं, इसीलिए ये धर्म संसद बैठी है।’ देवकीनंदन ठाकुर जब धर्म संसद को संबोधित कर रहे थे तो सामने बैठे लोगों में उत्साह नजर आ रहा था। सनातन बोर्ड की मांग को लेकर जनता के बीच काफी तालियां भी बजीं। कार्यक्रम में धर्म जगत से कई बड़े लोग शामिल हुए।