अंग्रेजी शासन के बनाये कानूनों को वापिस लिये जाने तक संघर्ष करने का निर्णय

देवबंद [24CN] । अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गुरू पूर्णिमा के मौके पर बाबा फकीरादास के बताए मार्ग पर चलते रहने का संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त राजद्रोह सहित अंग्रेजी शासन में बने कानूनों को वापिस लिये जाने तक संघर्ष करने का आहवान किया।

शनिवार को गांव मिरगपुर में बाबा फकीरादास सिद्धकुटी परिसर में हुई यूनियन की बैठक में अध्यक्ष चै. विरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि राष्ट्रद्रोह समेत अंग्रजों के बनाए अनेक काले कानूनों को देखकर लगता है कि आज भी भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन चल रहा है। कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी ने जिस जाति के नाम से सेना में रेजिमेंट बनाकर 200 सालों तक जुल्म अन्याय का शासन किया आजादी के बाद उसे समाप्त क्यों नहीं किया गया। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने भी सरकार से जवाब मांगा है।

बैठक में गुरू जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान शुभम पंवार, कुणाल पंवार वरिष्ठ गुर्जर, वेदपाल सिंह, मामचंद प्रधान, भूरा भंडारी, आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे