राशिद से रवि बनकर धोखा दिया और की हिंदू लड़की से शादी, फिर प्रेग्नेंट कर लाखों रुपये लेकर फरार
रामपुर: यूपी के रामपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर एक हिंदू लड़की से शादी की और फिर उसे प्रेग्नेंट कर लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित लड़की अपनी सहेली के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई।
पहचान छिपाने के लिए कलावा बांधता था राशिद, खुद को बताता था अनाथ
यह मामला उत्तराखंड से जुड़ा है, जहां उधमसिंहनगर के रहने वाले राशिद ने अपना नाम बदलकर खुद को “रवि” बताया। उसने बेंगलुरु की एक ब्यूटी पार्लर संचालिका से नजदीकियां बढ़ाई। राशिद, अपनी पहचान छिपाने के लिए कलावा (हिंदू परंपरा का धागा) बांधता था और खुद को अनाथ बताता था ताकि लड़की को किसी तरह का शक न हो।
दोनों की दोस्ती बढ़ी और बाद में उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद राशिद ने लड़की को 5 महीने का प्रेग्नेंट कर दिया और फिर अचानक गायब हो गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि राशिद उसके साथ करीब 15 से 16 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है। वह अब उसका फोन भी नहीं उठा रहा और उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ जा रहा है।
विश्व हिंदू परिषद ने की अधिकारियों से मुलाकात
इस मामले के खुलासे के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी से मुलाकात की और पीड़ित लड़की को उनके सामने पेश किया। पीड़िता ने बताया कि वह बेंगलुरु की रहने वाली है और एक ब्यूटी पार्लर चलाती है। लगभग दो साल पहले वह घूमने के लिए उत्तराखंड और यूपी आई थी, जहां उसकी मुलाकात कलावा बांधे हुए एक युवक से हुई, जिसने खुद को रवि बताया। उसकी हमदर्दी और बातों से प्रभावित होकर दोनों में जान-पहचान बढ़ी और बाद में दोनों ने शादी कर ली।
सच सामने आया
पीड़िता की एक मुस्लिम सहेली रामपुर के केमरी क्षेत्र में रहती है। उसने सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें देखीं और तुरंत युवक को पहचान लिया। इसके बाद उसने लड़की को युवक की असली पहचान बताई। तब जाकर लड़की को पता चला कि जिसे वह रवि समझती थी, वह दरअसल उत्तराखंड के किच्छा इलाके का रहने वाला राशिद है।
इस धोखे और ठगी के बाद लड़की ने अपनी सहेली के साथ रामपुर आकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।