चंद्रपालखेडी बरसात के पानी मे सडक कटी, पुलिया भी हुई क्षतिग्रस्त

चंद्रपालखेडी बरसात के पानी मे सडक कटी, पुलिया भी हुई क्षतिग्रस्त
क्षतिग्रस्ट सडक व पुलिया

नकुड [इंद्रेश त्यागी]।  क्षेत्र मे हो रही बरसात में नकुड शरमउ रोड कट गयी है । जो किसी भी समय बडे हादसे का कारण बन सकती है।

सितंबर माह मे हो रही बरसात के पानी ने चंद्रपालखेडी मे तालाब के पास पुलिस के पास से सडक को ही काट दिया है। जिससे इस जगह सडक हादसे होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। लोकनिमार्ण विभाग ने इस पुलिया व सडक की मरम्मत कराने के बजाये सडक पर प्लास्टिक के बोरो मे मिटटी भरकर सडक पर रख दिया है। इस सडक पर हैवी ट्रैफिक है। यह कटी हुई सडक किसी भी समय बडे हादसे का कारण बन सकती हैं।

ग्रामीणो का कहना है कि लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी सडक की मरम्मत कराने मे रूचि नहीं ले रहे है। अब पुलिया की मरम्मत करके हादसे व सडक के कटान को रोका जा सकता था। पंरतु विभागीय अधिकारियो की नींद नहीं टूटी। उन्होंने जिलाधिकारी से इस क्षंतिग्रस्त पुलिया व कटी हुई सडक की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की हैं।


विडियों समाचार