असामाजिक तत्वों ने अम्बेडकर की प्रतिमा की खंडित, हंगामा

रामपुर मनिहारान [24CN]। कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत गांव भाकला में बीती रात असामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का खंडित कर दिया। प्रतिमा खंडित होने की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। जिला प्रशासन द्वारा दूसरी प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन देकर बामुश्किल ग्रामीणों को शांत किया।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत गांव भांकला में बीती रात्रि असामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता डा. बी. आर. अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। आज सुबह डा. अम्बेडकर की प्रतिमा खंडित करने सूचना पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। सूचना मिलने पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारी प्रदेश संयोजक प्रवीण गौतम व जिलाध्यक्ष दीपक बौद्ध के नेतृत्व में गांव भांकला पहुंचे तथा डा. अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

उनका कहना था कि डा. अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के पीछे असामाजिक तत्वों द्वारा दंगों को भड़काने का प्रयास था। उन्होंने कई संदिग्ध आरोपियों के नाम बताते हुए कहा कि इन लोगों द्वारा पूर्व में भी जातिसूचक शब्द कहकर माहौल खराब करने का प्रयास किया था। इसी बीच सूचना मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को बामुश्किल शांत किया। बाद में जिला प्रशासन द्वारा दूसरी प्रतिमा स्थापित कर मामले का पटाक्षेप करा दिया गया।