‘कांग्रेस के जितने भी पार्टनर हैं, वे दागी-भ्रष्ट और परिवार के दल हैं’, जौनपुर में व‍िपक्ष पर हमलावर हुए सीएम योगी

‘कांग्रेस के जितने भी पार्टनर हैं, वे दागी-भ्रष्ट और परिवार के दल हैं’, जौनपुर में व‍िपक्ष पर हमलावर हुए सीएम योगी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधि‍त करते हुए व‍िपक्ष पर जोरदार हमला बोला। योगी ने कहा, “अब तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की स्थिति ये है कि जब वे सत्ता से कोसों दूर हैं तब वे अपने नेता का सम्मान नहीं कर पा रहे हैं। रोज भगदड़, रोज अराजकता, रोज मारपीट… जब ये सत्ता में रहे होंगे तब इन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता का खून कैसे चूसा होगा, कैसे शोषण किया होगा। ये किसी से छिपा नहीं है… लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के माध्यम से भाजपा 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी से अग्रसर हो रही है।

मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के गौराबादशाहपुर के ग्रामोदय इंटर कालेज में भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा क‍ि नगर पंचायत के विकास के लिए भाजपा ने काफी कुछ किया है और अभी बहुत कुछ करने की तैयारी है। आज जहां एंटी भू-माफिया के तहत भूमि सुरक्षित की जा रही वहीं सपा सरकार खाली प्लाट हमारा है के तर्ज पर कार्य कर रही थी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे