‘अखिलेश ने वोट बैंक के लिए कराई संभल हिंसा…’, सपा पर बीजेपी का आरोप, भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस को भी घेरा

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने वोट बैंक के लिए यह सब कर रहे हैं। अन्य दल भी राजनीतिक होड़ के चलते इसमें शामिल हो गए और पॉलिटिकल टूरिज्म के लिए संभल जा रहे हैं। जांच आयोग बना है, इसमें साजिश खुलकर सामने आएगी।
संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा अभी भी कड़ी
शहर को अराजकता की आग में झोंकने वालों के खिलाफ लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। बीते दिनों उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए गए। अब उनके खिलाफ चार्जशीट लगाने की तैयारी है। इतना ही नहीं, चिह्नित किए जा चुके पत्थरबाजों के खिलाफ एनएसए भी लगाया जाएगा। इसके इतर जिलाधिकारी की ओर से 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी भी लगाई गई है।
संभल हिंसा पर एक नजर-
मालूम हो कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान उपद्रवियों और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव हो गया था, जो बाद में हिंसक रूप में बदल गया। उपद्रवियों की ओर से किए गए पथराव के साथ फायरिंग और आगजनी से पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। शहर में कर्फ्यू जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए हालात पर काबू पाया था।