एड्स नहीं है छुआछूत की बीमारी: सीएमओ

एड्स नहीं है छुआछूत की बीमारी: सीएमओ
  • सहारनपुर में एड्स जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते सीएमओ डा. संजीव मांगलिक।

सहारनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक ने कहा कि एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। इसलिए अधिक से अधिक लोग अपने एचआईवी की जांच कराएं ताकि उनके एचआईवी स्टेटस का पता चल सके। सीएमओ डा. संजीव मांगलिक आज यहां जिला चिकित्सालय के टीबी सेनेटोरियम में विश्व एड्स दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि असुरक्षित यौन सम्बंध, संक्रमित सूई, संक्रमित मां से होने वाले बच्चे, संक्रमित रक्त या उत्पाद के उपयोग से एचआईवी संक्रमण हो सकता है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. रणधीर सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्साय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोह, देवबंद, सरसावा व नानौता पर आईसीटीसी सैंटर पर जांच एवं काउंसिलिंग कराकर जिले के हर सरकारी चिकित्सा केंद्र पर एचआईवी की जांच की सुविधा मुफ्त उपलब्ध है। जागरूकता कार्यक्रम को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा, डा. सत्यप्रकाश, डा. संजय यादव, डा. धर्मवीर सिंह, डा. आदित्य सैनी, टीबी सेनेटोरियम के अधीक्षक डा. अखिल टंडन, एआरटी सैंटर के चिकित्सा अधिकारी डा. प्रांकुर सिंघल, डा. कुणाल जैन एवं उप जिला क्षय रोग अधिकारी ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक डा. एम. पी. सिंह चावला ने किया। कार्यक्रम में अहाना सामाजिक संस्था की प्रोग्राम ऑफिसर गरिमा मिश्रा की ओर से एड्स पीडि़त 10 महिलाओं के छोटे बच्चों के लिए सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम में फार्मासिस्ट संदीप मौर्या, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार, सुपरवाइजर ओमप्रकाश सहित विभिन्न सस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे