अवैध खनन को लेकर यमुना नदी में छापा, आठ गिरफ्तार, 17 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

माफिया की यमुना नदी में दिनदहाड़े जेसीबी व अन्य आधुनिक मशीनों से अवैध खनन किए जाने का खुलासा होने पर बुधवार को सहारनपुर प्रशासन ने पुलिस को साथ लेकर यमुना नदी में छापेमारी की।

इस दौरान बड़े पैमाने पर यूपी की सीमा में माफिया अवैध खनन कराते हुए मिले। पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि खनन माफिया अपने वाहनों एवं मशीनों को लेकर हरियाणा की तरफ भाग निकले। इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जिसका संज्ञान जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने लिया और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। बुधवार को एसडीएम दीप्ति देव यादव ने बेहट पुलिस को साथ लेकर यमुना नदी में छापा मारा। एसडीएम ने यमुना नदी में हरियाणा की तरफ यूपी की सीमा में अवैध खनन की हकीकत जानने के लिए ड्रोन की मदद ली।

ड्रोन से ली गई तस्वीरों में पानी के उस पार बड़े पैमाने पर जेसीबी एवं आधुनिक मशीनों से खनन होता पाया गया जिसके बाद एसडीएम फोर्स के साथ डंपर एवं ट्रैक्टर-ट्रालियों में बैठकर पानी के उस पार पहुंचे। फोर्स को देखते ही यहां खनन करा रहे माफिया अपने वाहनों एवं मशीनों को लेकर हरियाणा की तरफ भाग खड़े हुए।

पुलिस ने यहां यूपी की सीमा में खनन कराकर रॉयल्टी वसूल रहे 8 लोगों को हिरासत में ले लिया। एसडीएम ने बताया, कि हिरासत में लिए गए लोगों ने पूछताछ में अवैध खनन करा रहे माफियाओं के नाम का खुलासा किया है।

हिरासत में लिए गए लोगों समेत 17 माफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इनमें दो थाना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव लोदीबांस एवं एक कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव नानौली का रहने वाले हैं, जो हरियाणा के खनन माफियाओं से मिले हैं।

इनके खिलाफ हुई रिपोर्ट दर्ज
पुलिस ने हिरासत में लिए गए विनय यादव पुत्र सूर्यभान यादव, योगेश पुत्र विनोद निवासी जगाधरी, इकबाल पुत्र सतीश थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर, अंकित पुत्र सुभाष निवासी गांव कोहली वाला थाना खिजराबाद, संजीव कुमार पुत्र वेद सिंह निवासी गांव चुहड़पुर कलां, हरजिंदर सिंह पुत्र जगमोहन सिंह निवासी मोहल्ला खेड़ा छछरौली, प्रभजोत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, छछरौली शामिल हैं।

इनके अतिरिक्त ओम सिंह पुत्र बाबूराम निवासी गांव कोहली वाला खिजराबाद व फरार माफियाओं गुलशन निवासी इस्माइलपुर, तेजवीर पुंडीर निवासी जगाधरी, योगेश व रमेश निवासी डिगरीवाला खिजराबाद, पुष्पेंद्र, इमरान व प्रीतम निवासी देवधर सभी हरियाणा तथा फरमूद उर्फ भूरा व फरहान पुत्रगण फारुख निवासी गांव लोदिबांस थाना मिर्जापुर ईश्वर पाल पुत्र प्रेमचंद निवासी गांव नानौली कोतवाली बेहट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे