24 जनवरी को मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस एवं 25 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस

24 जनवरी को मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस एवं 25 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस
  • सहारनपुर में कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते जिलाधिकारी मनीष बंसल।

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसकी मुख्य थीम महाकुंभ होगी। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनपद में जिन स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जाना है उनको भव्य रूप से सजाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मनीष बंसल आज कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 26 जनवरी 2025 गणतंत्रता दिवस के अवसर पर 22 से 26 जनवरी 2025 को रात्रि में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा प्रकाश व्यवस्था तथा सभी सार्वजनिक स्थलों, इमारतों एवं बाजार में रोशनी की व्यवस्था व्यापार मण्डल तथा महानगर अध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा की जायेगी। नगर निगम द्वारा शहर में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था, महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराएं। 26 जनवरी 2025 को सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रात: 08:30 बजे एवं शिक्षण संस्थाओं पर प्रात: 10:00 बजे किया जायेगा। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर अधिकारियों द्वारा प्रात: 07:30 बजे माल्यापर्ण कराया जायेगा।

प्रभातफेरी प्रात: 06:00 बजे जनकनगर स्थित गांधी आश्रम से प्रारम्भ होकर 06:30 बजे घंटाघर पंहुचेगी तथा वहां से नेहरू मार्किट, शहीद गंज, चैक फव्वारा, पंसारी बाजार, सर्राफा सराय, लौहानी सराय, फायर ब्रिगेड से होकर गांधी पार्क में सम्पन्न होगी। गांधी पार्क में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा, घण्टाघर चैक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर जिला विद्यालय निरीक्षक, देहरादून चैक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा, चैधरी चरण सिंह चैक पर चैधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा, जनकपुरी चैक स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा, पुल खुमरान शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर जिला आबकारी अधिकारी, लोहा बाजार स्थित तस्वीर झांसी की रानी एवं शहीद स्मारक पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा, स्टेडियम गांधी पार्क डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी द्वारा, जाटव नगर बस्ती डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर एआरटीओ (प्रवर्तन) द्वारा, माधव नगर/गढी मलूक पार्क स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा, नुमाईश कैम्प भारत माता जी की प्रतिमा पर तहसीलदार सदर द्वारा, कैलाशपुर स्थित डा. अम्बेडकर पार्क में स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर उप जिलाधिकारी सदर द्वारा, ग्राम पठेड व ग्राम नारायणपुर गुर्जर स्थित महंत जगन्नाथ दास जी तथा चैधरी प्रताप सिंह जी की प्रतिमा पर सब रजिस्ट्रार द्वारा, ग्राम रणदेवा में महंत जगन्नाथ दास जी की प्रतिमा पर तहसीलदार नकुड द्वारा, अशफाक उल्लाह चैंक पर स्मारक पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पुष्पांजली अर्पित करेंगे, विश्वकर्मा चैक पर माल्यार्पण डिप्टी कमीश्नर प्रशासन वाणिज्य कर द्वारा, रेलवे स्टेशन पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा, मुन्नालाल डिग्री कॉलेज मण्डी समिति के गेट के पास वीर शहीद अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर सहायक महानिरीक्षक निबन्धन द्वारा, हासिम खां चैंक मौ0 खजूरतला थाना मण्डी हाशिम खां की प्रतिमा पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा, सन सिटी कालोनी गेट के सामने राजबाहे की पटरी पर शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी देहात सागर जैन, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सरफराज खान, महेंद्र कुमार तनेजा, राजेश जैन, मौलवी फरीद, अमीर खान तथा जनपद के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।


विडियों समाचार