आज भी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं स्वामी विवेकानंद: शीतल टण्डन
सहारनपुर। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल के प्रमुख पदाधिकारियों की स्थानीय रेलवे रोड पर सम्पन्न हुई बैठक में विवेकनंद की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित विशेष बैठक में व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन एवं जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद आज भी देश के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं और भारत जब ब्रिटेन सरकार के अधीन था तब ‘उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये’ जैसा संदेश देकर भारतीयों को जगाने वाले महापुरूष जिन्होंने भारतीय ज्ञान व आध्यात्म का डंका सारी दुनिया में बजाया ऐसे महापुरूष स्वामी विवेकानंद को कौन नहीं जानता? उनकी लोकप्रियता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि स्वामी जी देश के 60 प्रतिशत से अधिक शिक्षित युवाओं के आज भी आदर्श है। श्री टण्डन ने कहा कि स्वामी जी द्वारा दिया गया एक-एक व्याख्यान अनुकरणीय है। उन्होंने अपने संदेश में कहा था कि विश्व की समस्त शक्तियां हमारी हैं। हमने अपने हाथ अपनी आंखों पर रख लिये हैं और चिल्लाते हैं कि सब ओर अंधेरा है।
श्री टण्डन ने कहा कि आयु में कम किन्तु ज्ञान में असीम थे विवेकानंद। राष्ट्र निर्माण को जीवन का उद्देश्य मानने वाले स्वामी जी ने सदैव देश के गौरव और स्वामिभान को प्राथमिकता में रखा। उन्होंने देश को वैचारि क्रान्ति का मार्ग दिखाकर धर्म की ताकत को समझाया, एकता का मूल मंत्र, महिला शिक्षा के महत्व को समझाने के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना के सृजक, धैर्य की प्रतिमूर्ति व जागृत भारत के प्रखर वक्ता थे। श्री टण्डन ने कहा कि स्वामी जी का दर्शन एवं उनका जीवन तथा उनके कार्यों में निहित उनके आदर्श भारतीय युवकों के लिए प्रेरणा का एक विशाल स्रोत है। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिडढा, मेजर एस.के.सूरी, रमेश डावर, पवन कुमार गोयल, संदीप सिंघल, राजीव अग्रवाल, अनिल गर्ग, बलदेव राज खुंगर, संजय महेश्वरी, अभिषेक भाटिया, संजीव सचदेवा, मुरली खन्ना, अरविन्द शाह आदि व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।