UP Election 2022: एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, हस्तिनापुर का विकास नहीं करा पाई सरकार
- एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार हस्तिनापुर का विकास नहीं करा पाई। यदि हस्तिनापुर को श्रीकृष्ण सर्किट में शामिल कर लिया जाता तो पयर्टन के लिहाज से इसकी तस्वीर बदली हुई होती।
मेरठ । एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार हस्तिनापुर का विकास नहीं करा पाई। यदि हस्तिनापुर को श्रीकृष्ण सर्किट में शामिल कर लिया जाता तो पयर्टन के लिहाज से इसकी तस्वीर बदली हुई होती। इस कस्बे को आज तक रेलवे लाइन से भी नहीं जोड़ा जा सका है।
वह हस्तिनापुर विधानसभा सीट से भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी विनोद जाटव के समर्थन में तहसील मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हस्तिनापुर में बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के नाम पर डिग्री कालेज तक नहीं खोला गया। हर सरकार ने अल्पसंख्यक, गरीबों का वोट के लिए इस्तेमाल किया है। युवाओं को रोजगार की घोषणा की गई, लेकिन रोजगार नहीं दिया गया। कहा कि उन्हें सपा वाले भाजपा का और भाजपा वाले सपा का एजेंट बताते है, लेकिन ओवैसी का ईमान कोई नहीं खरीद सकता। अगर वे सत्ता में आए तो पहले ढाई वर्ष बाबू ङ्क्षसह कुशवाहा और अगले ढाई साल किसी अनुसूचित को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। प्रदेश में तीन उप मुख्यमंत्री रहेंगे।
मंच पर रही अव्यवस्था
ओवैसी के पहुंचते ही मंच खचाखच भर गया और पंडाल डगमगाने लगा। मंच संचालक व्यवस्था बनाने की अपील करते रहे, लेकिन किसी ने नही सुनी। ओवैसी के आने का समय 12 बजे था, लेकिन वह तीन बजे पहुंचे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |