ये है शिक्षा का हाल: 18 का पहाड़ा नहीं सुना पाए गणित के शिक्षक, मामूली सवालों पर चुप्पी साध गए छात्र

ये है शिक्षा का हाल: 18 का पहाड़ा नहीं सुना पाए गणित के शिक्षक, मामूली सवालों पर चुप्पी साध गए छात्र

यूपी के बागपत में डीएम शकुंतला गौतम ने शरफाबाद गांव में चौपाल लगाई। ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। गांव के लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां पर छात्र-छात्राएं कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए। गणित के अध्यापक भी 18 का पहाड़ा नहीं सुना पाए।

डीएम शकुंतला गौतम ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां पर कक्षा आठ की छात्रा अंजली की प्रशंसा की। पूछे गए सभी प्रश्नों आसानी से उत्तर दिया। छात्राओं को आगे बढने के लिए प्रेरित किया। गणित में छात्र-छात्राएं कमजोर मिले।

18 का पहाड़ा नहीं आने पर नाराजगी जाहिर की। गणित के अध्यापक से जवाब तलब किए। अध्यापक यशपाल भी 18 का पहाड़ा नहीं सुना पाए। बीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। चेतावनी दी पढ़ाई के प्रति कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। मानक के अनुसार मिड-डे-मील दिया जाए।

उसके बाद गांव में चौपाल लगाकर गामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही है। बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत गांव में 209 किसानों का पंजीकरण किया गया, जिसमें से 149 किसानों के खाते में किस्त आई है, जबकि 61 किसान अभी वंचित है। शुद्ध डाटा प्राप्त न होने के कारण भी किसानों को समस्या आई है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से लाभांवित होने के लिए प्रेरित किया। सुमंगला योजना से भी ग्राम वासियों को प्रेरित किया। इसके फायदे बताए। आयुष्मान भारत की समीक्षा की, जिसकी जानकारी दी गई। किसानों से कहा कि फसलों के अवशेष न जलाए। पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा।

ग्रामीणों ने इंटर कॉलेज, यातायात व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की। एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव, सीडीओ पीसी जायसवाल, डीडीओ हुबलाल, उप कृषि निदेशक प्रशांत कुमार, बीएसए राजीव रंजन मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढाका, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, डीएसओ नीरज सिंह, ग्राम प्रधान नीरज सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं डीएम शकुंतला गौतम और सीडीओ पीसी जायसवाल ने विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को उपकरणों का वितरण किया। इसके अलावा गर्म कपडे भी वितरित किए गए।

विज्ञापन

आगे पढ़ें

 

.ad-600 {width: 600px;text-align: center;} .ad-600 .vigyapan{background:none}

विज्ञापन

.social-poll {margin:0px auto;width:300px;} .social-poll .poll-wrapper {box-sizing: border-box;}
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे