कस्बा बेहट में भी सम्पूर्ण बंदी का असर देखने को मिला

कस्बा बेहट में भी सम्पूर्ण बंदी का असर देखने को मिला
Behat Nagar
  • सहारनपुर के बेहट में सफाई करता कर्मचारी।

बेहट [24CN] । नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को किए गए संपूर्ण लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिला। इस दौरान सडक़े सूनी नजर आई। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर लोगों को घरों से बाहर ना निकलने तथा मास्क लगाने की कड़ी हिदायत दी।

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसके चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। उपजिलाधिकारी दीप्ति देव यादव, सीओ रामकरण सिंह, तहसीलदार कमलेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा सहित एसएसआई अजय कुमार ने पुलिस बल के साथ कस्बे व देहात में दौरा कर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जमकर अनाउंसमेंट किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों से बाहर न निकलने तथा जरूरी काम होने पर ही घर से निकलते समय मास्क लगाने की अपील की। नगर पंचायत द्वारा भी कस्बे में संक्रमण से बचाव के लिए बाजारों को सैनिटाइज किया गया और मुख्य मार्गों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव कराया गया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे