कुख्यात बद्दो की फरारी मामले में व्यापारी नेता गिरफ्तार, पुलिस ने किया था 25 हजार का इनाम घोषित

कुख्यात बद्दो की फरारी मामले में व्यापारी नेता गिरफ्तार, पुलिस ने किया था 25 हजार का इनाम घोषित

कुख्यात बदन सिंह बद्दो की फरारी के मामले में नामजद व्यापारी नेता अनिल छाबड़ा को ब्रह्मपुरी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अनिल पर 25 हजार का इनाम था। बद्दो की फरारी में उसने सहयोग किया था।

28 मार्च 2019 को कुख्यात बदन सिंह बद्दो पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था। फर्रुखाबाद पुलिस बददो को गाजियाबाद कोर्ट में पेशी पर लाई थी। वापस लौटते समय बद्दो को पुलिस मुकुट महल होटल में लेकर पहुंची। जहां पर शराब पार्टी चली। इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर बद्दो फरार हो गया था। बद्दो पर 2.50 लाख का इनाम है। बद्दो की फरारी में स्कूल संचालक भानू प्रताप सिंह समेत 15 लोग शामिल थे।

पुलिस बद्दो को नहीं ढूंढ सकी, जबकि फरारी में सहयोग करने वालों को एक-एक करके जेल भेजा गया। जिसमें अनिल छाबड़ा निवासी देवपुरी रेलवे रोड भी शामिल था। अनिल छाबड़ा की गिरफ्तारी की सूचना पर कई व्यापारी थाने में पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे