एसएसपी ने किया कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण, दिए निर्देश

सहारनपुर [24CN]। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन टाडा ने कांवड़ यात्रा 2022 को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए थाना बडग़ांव, नानौता व गंगोह क्षेत्र से हरिद्वार से हरियाणा तक जाने वाले कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए।

गौरतलब है कि हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर जाने वाले शिवभक्त कांवडि़ए रूड़की-अम्बाला हाइवे के अलावा हरिद्वार जनपद के मंगलौर वाया देवबंद होते हुए बडग़ांव नानौता व गंगोह के रास्ते हरियाणा में प्रवेश कर लेते हैं। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा रूड़की से देवबंद के रास्ते सहारनपुर जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले शिवभक्त कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए देवबंद से वाया नानौता होकर गंगोह जाने वाले रास्ते पर एक ओर जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

वहीं दूसरी ओर शिवभक्त कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में आज एसएसपी डा. विपिन टाडा ने थाना बडग़ांव, नानौता व गंगोह के क्षेत्रांतर्गत कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए।