पुलिस ने ओवरलोड दस टायरा सीज किया
नकुड ।
थाना पुलिस ने चैकिंग के दोरान ओवरलाडिंग टरक को पकड कर सीज कर दिया। पुलिस ने टरक के चालक परिचालक को जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि चैकिगं के दौरान एक दस टायरे को रोका गया। उसमे ओवर लोड होने पर टरक को सीज कर दिया गया। जबकि टरक के चालक जावेद व परिचालक छोटे को पकड कर जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |