पुलिस ने किया फौजी हत्याकांड का खुलासा, एक आरोपी भेजा जेल

पुलिस ने किया फौजी हत्याकांड का खुलासा, एक आरोपी भेजा जेल
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा दबोचा गया हत्यारोपी व जानकारी देते एसपी सिटी व्योम बिंदल

सहारनपुर। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने फौजी की हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी की निशानदेही पर एक तमंचा व कारतूस बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत् दस अप्रैल को वादी विनोद कुमार पुत्र कलीराम निवासी गांव मुण्डीखेड़ी कोतवाली रामपुर मनिहारान की तहरीर पर आरोपी देवेन्द्र पुत्र रकम सिंह निवासी मुण्डीखेड़ी थाना रामपुर मनिहारान के खिलाफ वादी के भतीजे विक्रान्त पंवार फौजी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में थाना रामपुर मनिहारान पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान नामजद आरोपी के साथी अंकुश पुत्र विजय पाल, सूरज उर्फ भूरा पुत्र स्व.राजपाल उर्फ राजू निवासीगण मुण्डीखेड़ी थाना रामपुर मनिहारान व विशाल पुत्र ओम प्रकाश निवासी रांगड़ माजरा थाना छिछरौली जिला यमुनानगर के नाम प्रकाश मंें आये थे। एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि आज कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, निरीक्षक अमित सिंह व उपनिरीक्षक आशीष कुमार के नेतृत्व मंें मुखबिर की सूचना पर बड़गांव रोड स्थित मुण्डीखेड़ी तिराहे से एक वांछित आरोपी अकंुश पुत्र विजयपाल को दबोचकर उसकी निशानदेही पर एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद कर लिये। एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपी अंकुश ने खुलासा किया कि वह 2020 में हमारे गांव के विक्रान्त फौजी व कपिल का झगड़ा हो गया था। उसी झगड़े के बारे में समझौते के लिए गांव में देवेंद्र के पास दोनों पक्ष इकट्ठा हुए थे। जिसमें विक्रान्त फौजी हमारे परिजन सूरज उर्फ भूरा फौजी के भाई रजत को भी अपने साथ फैसले में ले गया था। उसी दौरान सूरज फौजी के भाई रजत की हमारे गांव के देवेन्द्र व उसके साथियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी, जिसमें देवेन्द्र व उसके साथी जेल चले गये थे। विक्रान्त फौजी उस मुकदमें का चश्मदीद गवाह था। कुछ समय पूर्व ही मुख्य आरोपी देवेन्द्र जेल से जमानत पर आया था तथा देवेन्द्र व विक्रान्त फौजी की नजदिकियां बढने लगी थी। जिसके चलते हमने विक्रान्त फौजी के छुट्टी से वापिस आने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार