पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा 15 हजार का इनामी बदमाश

पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा 15 हजार का इनामी बदमाश

गंगोह। गंगोह कोतवाली पुलिस ने मुठभेड में 15 हजार रूपए के इनामी अंतर्राज्यीय पशु तस्कर व एटीएम चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद कर जेल भेज दिया।

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गंगोह कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव बेगीनाजर स्कूल के पास हुई मुठभेड़ में 15 हजार रूपए के इनामी अंतर्राष्ट्रीय तासिम उर्फ काला उर्फ पहलवान पुत्र आशिक अली निवासी गांव बेगीनाजर थाना गंगोह को दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर नाजायज, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। एसपी सिटी श्री भटनागर ने बताया कि दबोचा गया बदमाश काला उर्फ तासीम उर्फ पहलवान शातिर किस्म का शातिर अपराधी है जिसने पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में पशु तस्करी तथा एटीएम तोडऩे जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम दिया है जिसे कई वर्षों से पंजाब, हरियाणा व यूपी पुलिस गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई थी।

एसपी सिटी श्री भटनागर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी तासीम ने कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में अपने साथियो के साथ एटीएम तोडऩे की घटना स्वीकार करते हुए बताया कि उसे इसमें 50 हजार रूपए मिले जिन्हें उसने खर्च कर दिए हैं तभी से वह छिपता फिर रहा था। उसने अपने साथी फरमान पुत्र इशहाक, इकराम पुत्र इसलाम, अंशु पुत्र सालिम निवासीगण बेगी नाजर थाना गंगोह, जीशान पुत्र रिढ़वा निवासी बेगी रूस्तम, काला व शारिक निवासीगण मैनपुरा, इरफान उर्फ फाना पुत्र अशरफ निवासी बेगीनाजर के साथ मिलकर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।

तासीम ने बताया कि उसके कई साथी जेल चले गए हैं तथा कुछ फरार चल रहे हैं। उसने बताया कि वह एटीएम लूटने की घटना को पिकअप गाड़ी से करते थे तथा पैसा निकालने के बाद एटीएम को नहर में फेंक देते थे। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे