पुलिस ने किया फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी दबोचे, दो फरार

पुलिस ने किया फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी दबोचे, दो फरार
  • सहारनपुर में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा करते एसपी देहात व पकड़े गए आरोपी।

सहारनपुर। कोतवाली देवबंद पुलिस ने नगर निकाय चुनाव में फर्जी वोट डलवाने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, नगदी व फर्जी आधारकार्ड तैयार करने में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद कर जेल भेज दिया।

एसपी देहात सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि नगर निकाय चुनाव में फर्जी मतदान की आशंका के चलते जनपद पुलिस को कुछ फर्जी आधार कार्ड मिले थे जिनमें एक ही महिला का फोटो लगाकर अलग-अलग पते पर आधार कार्ड तैयार किए गए थे। इस सम्बंध में कोतवाली सदर बाजार व देवबंद कोतवाली में मुकदमे दर्ज किए थे। उन्होंने बताया कि बीती रात्रि देवबंद कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों शाहजमान पुत्र मौहम्मद शकील निवासी किला कस्बा व थाना देवबंद तथा शुभान पुत्र एजाज खान निवासी मटकोटा थाना देवबंद को नगर निकाय चुनाव में फर्जी वोट डलवाने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाते समय देवबंद डाकखाने के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके दो अन्य साथी फरार होने में सफल रहे।

एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों शुभान व शाहजमान ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में फर्जी वोट डलवाने के लिए कुछ लोगों के नाम व फोटो आसिफ व भूरा ने हमें दिए थे जिनके हमें फर्जी आधार कार्ड तैयार करने थे। एक आधार कार्ड बनाने के लिए 1 हजार रूपए तय हुए थे। ये आधार कार्ड उन व्यक्तियों के थे जो मर चुके हैं या देवबंद से बाहर हैं तथा वोट डालने के लिए देवबंद नहीं आ सकते हैं। उनके आधार कार्ड पर हम फोटो शॉप में जाकर हम दूसरे व्यक्ति का नाम व पता तथा फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हम अब तक करीब 150 आधार कार्ड बना चुके हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे