पुलिस ने दबोचे चार शातिर बदमाश, चोरी की शराब व नगदी बरामद

- सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर।
सहारनपुर। गंगोह कोतवाली पुलिस ने शराब के ठेके में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 12 पेटी देशी शराब, घटना में प्रयुक्त उपकरण, एक मोटरसाइकिल व 15 हजार रूपए की नगदी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 8 दिसम्बर को वादी प्रदीप कुमार पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम सालियर थाना तीतरो ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया था कि उसकी पत्नी के नाम ग्राम दूधला में देशी शराब का ठेका आवंटित है जिसमें 7/8 दिसम्बर की रात्रि अज्ञात बदमाशों ने 80 पेटी शराब की तथा गल्ले से 20 हजार रूपए की नगदी चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज गंगोह कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक नीरज कुमार व उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना मुकदमा उपरोक्त में वांछित चार आरोपियों सचिन पुत्र पप्पू निवासी ग्राम कलालहटी, मोमिन पुत्र मोहसिन, आस मौहम्मद पुत्र मोहसिन व मनीष पुत्र संतुराम निवासीगण मुंडेट खादर थाना थानाभवन को ग्राम दूधला से ग्राम वजीरपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे/निशानदेही पर 10 पेटी देशी शराब अंगूरी उ.प्र. मार्का, 2 पेटी देशी शराब महबूबा उ.प्र. मार्का तथा दीवार/ शटर काटने के उपकरण, एक मोटरसाइकिल व 15 हजार रूपए की नगदी बरामद कर ली। प्रभारी निरीक्षक श्री त्यागी ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 7/8 दिसम्बर की रात्रि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ग्राम दूधला से ग्राम मछरौली थाना गंगोह जाने वाले रास्ते पर देशी शराब के ठेके में पीछे की दीवार काटकर देशी शराब की 80 पेटियां चोरी कर ली थी। 80 पेटियों में से लगभग 70 पेटियां हमने बेच दी थी। पुलिस ने आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।