शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में “हमारा आयुष हमारा स्वास्थ्य” सेमिनार का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में “हमारा आयुष हमारा स्वास्थ्य” सेमिनार का आयोजन

गंगोह  [24CN] : आजादी के अमृत महोत्सव पर आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित हमारा आयुष हमारा स्वास्थ्य के अन्तर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित हमारा आयुष हमारा स्वास्थ्य के अन्तर्गत दिनांक 08.10.2021 को कुंवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एवं रिसर्च सेंटर गंगोह के तत्वाधान में एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया।

जिसमें शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रंजीत सिंह, कुलसचिव प्रो0 (डा0) महीपाल सिंह, केयर टेकर सुफी जहीर अखत्तर और डायरेक्टर डा0 श्रीकान्त गुप्ता जी सम्मलित हुए।

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप ज्योति के बाद सरस्वती वन्दना एवं विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुआ।

आज के सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रो0 (डा0) एस0 के0 पाठक (प्रधानाचार्य) कुंवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एवं रिसर्च सेंटर गंगोह ने सेमिनार में “Traditional Method of Nadi Pariksha” पर अपने विचार रखें और नाडी के द्वारा रोगी की परीक्षा एवं रोग का निदान का महत्व एवं आज के समय में चिकित्सा के अन्तर्गत इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

कार्याक्रम का संचालन प्रो0 (डा0) शैलन्द्र भारद्वाज व उनकी टीम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डा0 नमित वशिष्ठ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। औषधीय पौधो को भेंट करते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।

डा0 विकास कुमार शर्मा, डा0 सविता पवार, डा0 निरजा, डा0 शहगुफता, डा0 शशीधर कुमार, डा0 प्रीति वशिष्ठ, डा0 जितेन्द्र कुमार, डा0 ज्योति सिहं, डा0 कुशाग्र गोयल एवं अन्य अध्यापकगणों का सहयोग रहा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रंजीत सिंह ने कहा कि इस तरह की सेमिनार आगे होते रहने चाहिए। सभी गणमान्य अतिथियों ने आयुर्वेद में वर्णित नाड़ी परीक्षा के महत्व को ध्यान पूवर्क सुना, और सभी लोगों को अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाने को कहा। अन्त में प्रो0 (डा0) शैलन्द्र भारद्वाज ने सभी गणमान्य अतिथियों, अध्यापकगण, छात्र-छात्राओं एवं अन्य सभी उपस्थ्ति प्रतिनिधियों को धन्यवाद प्रकट किया।
कार्याक्रम का समापन राष्ट्रीयगान के साथ हुआ।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे