शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में पर्यावरण दिवस का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में पर्यावरण दिवस का आयोजन
  • शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में पर्यावरण दिवस का आयोजन ऑनलाइन माध्यम  द्वारा किया गया 

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के शिक्षा विभाग द्वारा पर्यावरण दिवस को ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न गतिविधियों जैसे पोस्टर बनाना, स्लोगन लेखन, पौधरोपण आदि को आयोजित कर मनाया गया. प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था के कुलपति प्रोफेसर रंजीत सिंह जी ने अपने सन्देश में कहा कि आज इस दिवस को मानने की प्रासंगिकता अधिक है. हर-एक को अपने कर्तव्य का बोध करना होगा और अपने पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिए निरंतर प्रयत्न करने होंगे. सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करे हुए उन्होने कहा कि एक जागरूक विद्यार्थी ही सारे समाज को जागरूक कर सकता है. संस्था के कुलसचिव प्रोफेसर महिपाल सिंह जी ने भी प्रतिभागियों और आयोजकों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की.

 Shobhit University Gangoh

 

विभिन्न प्रतियोगिताओं में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन, आदर्श विजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ़ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज, स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड एनवायर्नमेंटल स्टडीज, स्कूल ऑफ़ एप्लाइड साइंसेज और फ्यूचर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया. संपूर्ण कार्यक्रम स्कूल ऑफ़ एजुकेशन के शिक्षकों मोनिका शर्मा और बलराम टोंक ने आयोजित कराया. विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत कुमार ने प्रतिभागियों और आयोजकों को भविष्य में और सार्थक कार्क्रमों में प्रतिभाग और आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनायें प्रेषित की.

 

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे