शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के शिक्षा विभाग में बी.एड. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय इंटर्नशिप कार्यशाला का समापन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के शिक्षा विभाग में बी.एड. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय इंटर्नशिप कार्यशाला का समापन
  •  शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के शिक्षा विभाग में बी.एड. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय इंटर्नशिप कार्यशाला का समापन विद्यार्थियों को इंटर्नशिप हेतु लेटर देकर हुआ। एनसीटीई के मानकानुसार बी.एड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए चार माह की स्कूल इंटर्नशिप अनिवार्य है।

गंगोह [24CN] : इस अवसर पर संस्था के कुलपति प्रो0 (डाॅ0) रणजीत ंिसंह ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज के समय में जबकि पूरा देश भावी शिक्षकों की ओर आशा की दृष्टि से देख रहा है तो हमें पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ स्कूल इंटर्नशिप को करना चाहिए। हमें स्वयं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप भविष्य के शिक्षक के रूप में तैयार करना होगा। कुलसचिव डाॅ0 महीपाल ंिसंह ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि स्कूल इंटर्नशिप बेहतर शिक्षक बनने का एक बहुत अच्छा अवसर है। इसे हमें गम्भीरता से करना चाहिए। विभागाध्यक्ष डाॅ0 प्रशांत कुमार ने सभी भावी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लास मेंटर बलराम टोंक, रामजानकी, मोनिका शर्मा आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे