नगर कोतवाली पुलिस ने किया ई-रिक्शा चोरी की घटना का खुलासा, दो आरोपी पकड़े
- सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए चोर व बरामद ई-रिक्शा।
सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की ई-रिक्शा व बैटरी रिक्शा बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत केशवनगर नुमाइश कैम्प निवासी राजेश पुत्र रामपराग ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि अज्ञात चोर द्वारा उसके भाई राजकुमार की ई-रिक्शा संख्या यूपी-11एटी-6663 व वादी की ई-रिक्शा यूपी-11बीटी /8622 चोरी कर ली गई हैं। पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आज उपनिरीक्षक रविंद्र धामा व जोगेंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने ढमोला नदी पुल से दो शातिर चोरों नौशाद पुत्र सादा निवासी महावीर चाय वाली गली चकहरेटी थाना जनकपुरी व मौहम्मद अली पुत्र सलीम निवासी माहीपुरा थाना जनकपुरी को चोरी की घटना में प्रयुक्त थ्रीव्हीलर संख्या यूपी-11सीटी-6093 को मय चोरी की बैटरी ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने चोरी की दो बैटरी रिक्शा भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |