पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, पिकअप गाड़ी बरामद
- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा बरामद पिकअप गाड़ी व पकड़ा गया शातिर चोर।
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की पिकअप गाड़ी बरामद कर ली। मंडी कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस वादी मुस्तफा पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला राशिद विहार कोतवाली देहात द्वारा अपनी पिकअप गाड़ी संख्या यूपी-11एटी-1627 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गंगोह बाईपास से शातिर चोर वरूण पुत्र ओमकार सिंह निवासी बम्बयाला थाना रामपुर मनिहारान को चोरी की गई पिकअप गाड़ी संख्या-यूपी11एटी-1627 सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी वरूण ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर 19 नवम्बर की रात्रि मंडी समिति रोड के पीछे से बरामद पिकअप गाड़ी को चोरी किया था। आज हम दोनों चोरी की गई गाड़ी को बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया तथा मेरा साथी फरार होने में सफल रहा।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |