बारिश में नसरूल्लागढ मे गिरा मकान

नकुड 1 जुलाई इंद्रेश: बारिश के चलते नसरूल्लागढ में ंिपंटू उपाध्याय का कच्चा मकान गिर गया। जिससे उसका परिवार बालबाल बच गया।
नसरूल्लागढ मे पिंटू उपाध्याय अपने परिवार के साथ रहता है। सोमवार को बारिश के दौरान उसका कच्चा मकान गिर गया। गनीमत यह रही कि इस घटना के दौरान पिंटू का परिवार नंही था। जिससे परिवार बाल बाल बच गया। हांलाकि मकान गिरने से मकान मे रखा सामान मलबे मे दब गया।
पिंटू का कहना है िकवह काफी समय से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना मकान बनवाने के लिये ब्लाक अधिकारियो के चक्कर लगा रहा है। पंरतु उसकी गुहार किसी ने नंही सुनी। ग्रामीणो का कहना है कि उन्होंने हादसे की सूचना प्रशासनिक अधिकारियो को दे दी । पंरतु कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने के लिये मौके पर नहंी आया ं । ग्रामीणो का आरोप है कि सरकारी गरीब कल्याण की योजनाओ का लाभ पात्रो तक नंही पहुचं रहा है। जबकि अपात्र इन योजनाओ का लाभ उठा रहे है।