पुलिस नेकिया बाइक चोरी की घटना का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
- सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस गिरफ्तार किए गए शातिर चोर व बरामद बाइक।
फतेहपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद कर ली।
थाना फतेहपुर प्रभारी सतेंद्र कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस वादी ऋषिपाल पुत्र शोभाराम निवासी औरंगाबाद थाना बिहारीगढ़ ने थाना फतेहपुर में अपनी बाइक संख्या यूपी-11बीएम-2841 छुटमलपुर के संगम गार्डन से चोरी होने के सम्बंध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक कृष्ण सांगवान व विवेक वैद्यवान के नेतृत्व में पुलिस ने रसूलपुर फ्लाईओवर के नीचे से चैकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों सागर पुत्र विजयपाल, सालिक पुत्र हासिम, योगेश पुत्र राजकुमार निवासीगण चौली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइकें यूपी-11बीएम-2841 व एचआर-01एए-9674 बरामद कर ली। थाना प्रभारी श्री राय ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।