मां व भाई ने साथियों के साथ मिलकर की थी दीपिका की हत्या

मां व भाई ने साथियों के साथ मिलकर की थी दीपिका की हत्या
  • सहारनपुर में महिला हत्याकांड का खुलासा करते एसपी सिटी व दबोया गया आरोपी।

सहारनपुर [24CN] । कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस व क्राइम ब्रांच ने पूर्वी यमुना नहर में मिली युवती की लाश के मामले में मां व सगे भाई समेत दो आरोपियों को दबोचकर मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। सगे भाई व मां ने ऑनर किलिंग के चलते युवती की हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस हत्याकांड के अन्य दो आरापियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 14 मई को कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत पूर्वी यमुनानहर में अज्ञात महिला का शव तैरता मिला था तथा जिसकी शिनाख्त कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत पंजाबी बाग थाना सदर बाजार निवासी दीपिका उर्फ बुलबुल के रूप में हुई थी। पुलिस ने आज मृतका दीपिका उर्फ बुलबुल की मां श्रीमती रेखा व पत्नी मांगेराम व भाई दीपक पुत्र मांगेराम निवासीगण पंजाबी थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी दीपक ने बताया कि मृतका दीपिका उर्फ बुलबुल आए दिन घर में झगड़ा व मारपीट करती रहती थी। उसके साथ विपिन पुत्र नामालूम निवासी अम्बेडकरपुरम थाना सदर बाजार व गोपाल उर्फ वीरेंद्र पुत्र सुरेंद्र निवासी रामलीला भवन कस्बा व थाना गंगोह भी रहते थे। दीपक ने बताया कि 13 मई को भी मृतका द्वारा घर में झगड़ा किया गया था। उस समय उसके साथ गोपाल उर्फ वीरेंद्र भी था। दीपक ने बताया कि गोपाल उर्फ चक्की का उनके घर काफी समय से बुलबुल के पास आनाजाना लगा रहता था। गोपाल उर्फ वीरेंद्र द्वारा विपिन के कहने पर दीपिका उर्फ बुलबुल को नशे की गोलियां बीयर में मिलाकर दी गई थी जिसे पीने के बाद मृतका टायलेट में गई थी। जब काफी देर तक जब बुलबुल वापस नहीं आई। जब उन्होंने जाकर देखा तो वह बेहोशी की हालत में पड़ी थी। इस पर मैंने, मेरी मां व गोपाल उर्फ वीरेंद्र ने दीपिका को स्कूटी संख्या यूपी-11पीडब्ल्यू-3446 पर ले जाकर अम्बाला रोड स्थित नहर में डाल दिया था तथा अपने घर वापस आ गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

एसपी सिटी ने बताया कि एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रूपए का पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।


विडियों समाचार