‘भगवान इजरायल को शक्ति दे, सभी नसरल्लाह खत्म हों’, असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का बयान

‘भगवान इजरायल को शक्ति दे, सभी नसरल्लाह खत्म हों’, असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का बयान

नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इजरायल और हिजबुल्लाह के संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भगवान इजरायल को ताकत दे ताकि वह आतंकवाद का खात्मा कर सके। कुछ दिनों पहले इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया था, और इसी मुद्दे पर सीएम हिमंता ने हरियाणा के पलवल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

इजरायल के समर्थन में बयान

सीएम हिमंता ने कहा, “भगवान इजरायल को और शक्ति दे ताकि वह आतंकवाद को खत्म कर सके। जो लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं, उन्हें भी समाप्त करना जरूरी है। सभी नसरल्लाह, चाहे वे देश में हों या विदेश में, खत्म होने चाहिए।”

विपक्ष पर निशाना

अपने संबोधन के दौरान सीएम हिमंता ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा, “जब हमारे जवान सीमा पर शहीद होते हैं, तो क्या विपक्ष रोता है? नहीं। लेकिन जब हिजबुल्लाह का कोई नेता मारा जाता है, तो वे शोक प्रकट करते हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं।”

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे पर सख्त रुख

कुछ दिनों पहले एक जनसभा में बोलते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर कोई ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाता है, तो भाजपा सरकार ऐसे लोगों को जेल भेजेगी। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी असम आए थे और मदरसों को बंद करने के फैसले पर सवाल उठाए। “मैंने कहा कि 600 मदरसे बंद किए हैं, और आगे चलकर सभी को बंद करूंगा।”

‘देश को बाबर मुक्त करना है’

सीएम हिमंता ने कहा, “देश में हमें मदरसों की शिक्षा की जरूरत नहीं है। हमें डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए। कांग्रेस ने हर जगह छोटे-मोटे ‘बाबर’ पैदा कर दिए हैं। हमें देश को इन छोटे-मोटे बाबरों से भी मुक्त करना है, जैसे अयोध्या में बाबर का राज खत्म हुआ और रामराज्य की शुरुआत हुई।”

हिमंता बिस्वा सरमा का यह बयान आगामी चुनावों के मद्देनजर देश में राजनीतिक गर्माहट को और बढ़ा सकता है, जहां आतंकवाद और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दे चर्चा का मुख्य केंद्र बने हुए हैं।


विडियों समाचार