गाजियाबाद में सड़क हादसे में खेकड़ा निवासी युवक की मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा
गाजियाबाद में एक वाहन की टक्कर लगने से घायल युवक की गाजियाबाद अस्पताल में इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मोहल्ला रामपुर निवासी विनोद का 20 वर्षीय इकलौता पुत्र शुभम नोएडा में प्राइवेट जॉब के साथ ही कोचिंग भी करता था। रविवार रात वह नोएडा से लौट रहा था। लौटते समय गाजियाबाद में किसी वाहन ने बाइक में तेज टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर लगने से वह मार्ग पर गिरकर सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को राहगीरों ने इलाज के लिए गाजियाबाद के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर घायल युवक के परिजन भी खेकड़ा से अस्पताल में पहुंच गए। सोमवार को इलाज के दौरान युवक की अस्पताल में मृत्यु हो गई। युवक की मौत होने से परिजनों मे कोहराम मच गया।