मेरठ से प्रारंभ होगी बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा, पूर्वजों के शौर्य को याद दिलाएगी यात्रा

मेरठ से प्रारंभ होगी बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा, पूर्वजों के शौर्य को याद दिलाएगी यात्रा
प्रेसवार्ता करते विहिप - बजरंगदल पदाधिकारी

एक अक्टूबर को मेरठ से प्रारंभ होगी यात्रा, 15 अक्टूबर को मुरादाबाद में होगा समापन

मेरठ: हजारों वर्षों से हिंदू समाज व सनातन धर्म के विरुद्ध अनेका अनेक षड्यंत्र हुए, लेकिन किस प्रकार हमारे पूर्वज बलिदानियों ने संघर्ष किया और षड्यंत्रकारी शक्तियों पर विजय प्राप्त की उस शौर्य की गाथा को हिंदू समाज व युवाओं को स्मरण कराने, मतांतरण, लवजेहाद, लैंड जेहाद आदि अनेक षड्यंत्र के प्रति जागरुक करने के लिए विश्व हिंदू परिषद की यूवा ईकाई बजरंग दल प्रांतभर में शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन करेगा। ऐसी यात्राएं देश भर के सभी 44 प्रांतों में निकाली जा रही है। यह जानकारी विहिप के प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर ने प्रेस वार्ता कर दी।

मेरठ महानगर सूरजकुंड स्थित विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रांतीय कार्यालय में शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित हुई। प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए विहिप के प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर ने कहा कि बजरंग दल मतांतरण, लव जिहाद, ड्रग माफिया, लैंड जेहाद, गौ हत्या, हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा, समाज के खिलाफ अनेक षड्यंत्रो, राष्ट्रविरोधी शक्तियों के विरुद्ध चट्टान की तरह खड़ा है।

उन्होंने कहा बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से हिन्दू समाज व युवाओं को अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जाग्रत हो , अमर बलिदानियों के जीवन चरित्रों से प्रेरणा लेकर देश के लिए जीवन जीने हेतु हिन्दु युवा संकल्प लें ऐसा जागरण करना है। हिंदु धर्म और संस्कृति के प्रति श्रद्धा जाग्रत हो ओर वैज्ञानिक महत्व को हम सभी समझें यात्रा में सभाओं के माध्यम से विद्वान वक्ता समाज का जन जागरण करेंगे।

उन्होंने कहा हिंदु हम सब एक है अर्थात सामाजिक समरसता के लिए सभी यूवा संकल्पबद्ध हो, दुर्व्यसनों से मुक्त देश भक्ति से युक्त हिंदु युवा आज देश की आवश्यकता है, इस महत्व को हिन्दु युवा समझें , स्वावलंबी, स्वाभिमानी, राष्ट्रभक्त हिंदु युवा जो राष्ट्र के लिए उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रतिबद्ध हो ऐसे शौर्य का जागरण करना है। यह वर्ष विश्व हिंदू परिषद की स्थापना का 60 वां वर्ष और बजरंग दल की स्थापना का 40 वाँ वर्ष हैं। जनवरी माह में अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है।

बजरंग दल के सेवा भाव से समाज में विश्वास का भाव उत्पन्न हुआ। जब जब विधर्मियों ने अधर्म किया बजरंग दल चट्टान की तरह आगे आकर खड़ा हो गया। चाहे वह बाबा अमरनाथ की यात्रा हो या राम सेतु की रक्षा हो। विधर्मियो ने  बाबा अमरनाथ की यात्रा रोकने का प्रयास किया था बजरंग दल ने संघर्ष करके यात्रा संपन्न कराई। आज बड़ी संख्या में हिंदू समाज यात्रा में शामिल हो रहा है। यात्रा में प्रतिवर्ष बजरंग दल अग्रिम भूमिका निभा रहा है। संकट काल में बजरंग दल द्वारा भोजन व्यवस्था, रक्तदान, चिकित्सा , राहत कार्यों , सेवा में योगदान कर रहा है।

 

शौर्य जागरण यात्रा की प्रचार सामग्री जारी करते पदाधिकारीगण

बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रांत भर में होगा।यात्रा उपखंड ग्राम समिति से जिला मुख्यालय से होकर गुजरेगी। जिला केंद्रों पर कार्यकर्ताओं की बड़ी रेलियां होगी। सभाओं के साथ उद्बोधन होगा। जिसमें श्रीमान कोटेश्वर जी केंद्रीय संयुक्त महामंत्री, श्री सुरेन्द्र जी जैन संयुक्त महामंत्री, श्रीमान अमरेश सिंह जी केंद्रीय मंत्री, श्रीमान अरुण नेटके जी केंद्रीय सह मंत्री, श्री नीरज जी बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक, श्रीमान सोहन सोलंकी जी क्षेत्र संगठन मंत्री, श्रीमान यशपाल जी क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख व अन्य अखिल भारतीय, क्षेत्रीय व प्रांतीय अधिकारियों का उद्बोधन प्राप्त होगा। जनपद/ महानगरों के मुख्यालय पर आयोजित होने वाली सभा में संत पूज्य रविंद्र जी महाराज हस्तिनापुर, मां शाकुंभरी देवी पीठ के पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी सहजानंद जी महाराज, पूज्य वीरेंद्र जी महाराज सहारनपुर, पूज्य यशवीर जी महाराज लक्ष्मी नगर आदि संत जनों का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा। यह यात्रा मेरठ की क्रांति धरा से प्रारंभ होगी।

यात्रा हिंदू समाज में जन जागरण करते हुए मुरादाबाद पहुचेगी। सभी ज़िला केंद्रों पर सभा के रूप में यात्रा का एकत्रीकरण होगा। प्रेस वार्ता में प्रांत अध्यक्ष अमन सिंह, प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर सहित बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी उपस्थित रहे।


विडियों समाचार