जनक बाजार एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव 16 सितंबर को आयोजित होगा
नकुड [इंद्रेश त्यागी]। नगर मे जनक बाजार का 42 वां वार्षिकोत्सव 16 सितबंर को आयोजित किया जायेगा। वार्षिकोत्सव में विशाल भगवती जागरण का आयोजन होगा।
जनक बाजार एसोसिएशन के महामंत्री पंकज जैन ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 16 सितंबर को आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव में विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगां । भगवती जागरण मे पिपली से जागरण पार्टी आयेगी। जो भगवती महामायी का गुणगान करेगी। इससे पूर्व भगवती जागरण में पावन ज्योति प्रज्जवलित की जायेगी। 17 सितंबर को सुबह जागरण संपन्न होने के बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा।