सकौती स्टेशन पर रुकी इंटरसिटी ट्रेन तो फूलमाला से हुआ गार्ड का स्वागत, छह माह तक रुकेंगी कई ट्रेनें

सकौती स्टेशन पर रुकी इंटरसिटी ट्रेन तो फूलमाला से हुआ गार्ड का स्वागत, छह माह तक रुकेंगी कई ट्रेनें

क्षेत्रवासियों की मांग पर आज से सकौती टांडा स्टेशन पर पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू कर दिया गया। रविवार को जैसे ही सकौती रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन रुकी तो स्थानीय लोगों ने गार्ड व चालक का फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

उत्तर रेलवे की ओर से मेरठ से गुजरने वाली कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों को छह महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर सकौती टांडा स्टेशन पर रोकने का फैसला लिया है। जिससे इस स्टेशन से जाने वाले यात्रियों को लाभ मिल सके।

उत्तर रेलवे की ओर से मेरठ से गुजरने वाली कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों को प्रायोगिक आधार पर सकौती टांडा स्टेशन पर रोकने का फैसला लिया है। जिससे इस स्टेशन से जाने वाले यात्रियों को लाभ मिल सके।  उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि शालीमार एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी, योगा एक्सप्रेस, सुपर एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल ट्रेनें शामिल हैं।

मेरठ की ओर जाने वाली
गोल्डन टेंपल 
आगमन – 4.47, प्रस्थान – 4.48
उत्कल एक्सप्रेस
आगमन – 9.24, प्रस्थान – 9.25
दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी

आगमन – 8.45, प्रस्थान  – 8.46
योगा एक्सप्रेस
आगमन – शाम 7.25, प्रस्थान – शाम 7.26
शालीमार एक्सप्रेस
आगमन – 8.00, प्रस्थान – 8.01
सुपर एक्सप्रेस 
आगमन – 10.32, प्रस्थान- 10.3
मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली ट्रेनों का यह रहेगा शेड्यूल
गोल्डन टेंपल 
आगमन – रात 9.30, प्रस्थान – रात 9.31
उत्कल एक्सप्रेस
आगमन – शाम 5.11, प्रस्थान – शाम 5.12
दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी
आगमन – दोपहर 3.10, प्रस्थान  – दोपहर 3.11
योगा एक्सप्रेस
आगमन – 7.34, प्रस्थान – शाम 7.35
शालीमार एक्सप्रेस
आगमन – शाम 6.14, प्रस्थान – शाम 6.15
सुपर एक्सप्रेस 
आगमन – शाम 4.36, प्रस्थान- शाम 4.37

 

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे