IND vs NZ : धवन ने खेली कप्तानी पारी, भारत की शानदार शुरूआत

IND vs NZ : धवन ने खेली कप्तानी पारी, भारत की शानदार शुरूआत

New Delhi : टी20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. आज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत को बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद टीम ने शानदार शुरूआत की. कप्तान धवन और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाने में मदद की. भारत ने 7 विकेट खोकर 306 रन अपने 50 ओवर में बनाए है.

भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो दोनो ओपनर के अलावा अय्यर ने भी अर्धशतक लगाया. अय्यर ने 76 गेंदों में 80 रन का योगदान टीम के लिए दिया. इन सभी के अलावा सैमसन और सुंदर के बल्ले से भी अच्छे रन निकले हैं. सैमसन ने जहां 36 और सुंदर के बल्ले से 37 रन आए. वहीं बात अगर न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की करें तो टिम साऊदी ने 9 विकेट झटकने में सफलता हांसिल की.

भारत की शानदार बल्लेबाजी के बाद अब बारी है गेंदबाजों की. 307 रन का टारगेट आसान नहीं है न्यूजीलैंड के लिए, लेकिन एक अच्छी साझेदारी खेल का रूख पलट सकती है. इसका ध्यान भारत के गेंदबाजों को रखना होगा.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे